VIDEO: आज से सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत, अल्बर्ट हॉल पर हुआ शुभारंभ, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के निर्देशों के बाद आज से देश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हो गई है. जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर राष्ट्रीय सुरक्षा सड़क माह का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी और आम लोग शामिल हुए.

राजधानी के अल्बर्ट हॉल पर आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में परिवहन आयुक्त डॉ मनीषा अरोड़ा, डीसीपी ट्रैफिक लक्ष्मण दास, समेत बड़ी संख्या में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिवहन आयुक्त अरोड़ा ने कहा कि हम सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग करने को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि अगर हम दो पहिया या चौपाइयां वाहन चलाते समय 10 सेकंड के लिए भी मोबाइल का प्रयोग करते हैं तो इसका मतलब यह है कि 10 मिनट तक हम आंखों पर पट्टी बांधकर ड्राइविंग कर रहे हैं. अरोड़ा ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनीष अरोड़ा ने कहा कि सड़क सुरक्षा भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों की प्रमुख प्राथमिकता है परिवहन विभाग अपने 100 दिनों की कार्य योजना में डेडीकेटेड रोड सेफ्टी पोर्टल बनाने जा रहा है, उन्होंने कहा कि इस बार के सड़क सुरक्षा माह की जो थीम है वह थीम युवाओं को जागरूक करना है,, उन्होंने कहा की सड़क सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग की ओर से पूरे वर्ष ही प्रयास किया जा रहे हैं जो की आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगे.

सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसीपी ट्रैफिक लक्ष्मण दास ने कहा कि यातायात पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक करने का पूरा प्रयास किया जाएगा इसके लिए स्कूलों और कॉलेज में भी कार्यक्रम चलाए जाएंगे, डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि सभी लोग मिलकर काम करेंगे तो सड़क दुर्घटनाओं को रोकना संभव है उन्होंने लोगों से अपील की कि वह खुद यातायात के नियमों को मानें  और उनका पालन करें ट्रैफिक पुलिस की ओर से रोके जाने का इंतजार नहीं करें,, डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि अभियान के दौरान यातायात पुलिस का फोकस कार्रवाई करने की बजाय लोगों को समझने का होगा अगर समझने के बाद भी लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो यातायात पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी,, सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से लोगों को निःशुल्क हेलमेट वितरण भी किए गए साथ ही सरकारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टैप भी लगाए गए,, कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा के महत्व को बताते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया.

सड़क दुर्घटना पूरे देश में इस समय सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है बड़ी संख्या में लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवा रहे हैं राजस्थान भी देश के उन प्रमुख राज्यों में शामिल है जहां हर माह और हर साल हजारों की संख्या में लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवा देते हैं,, ऐसे में अगर सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों को जागरूक करने में परिवहन विभाग सफल रहा तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आना तय है.