टोंक : रोडवेज बस टायर फटने से पानी में गिर गई. हादसे में 43 घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया. सदर थानाधिकारी जयमल सिंह मौके पर पहुंचे. 2 एंबुलेंस और निजी वाहनों से सआदत अस्पताल पहुंचाया.
सवाईमाधोपुर से टोंक आ रही बस पलट गई. सदर थाना इलाके के तारण में हादसा हुआ. बस ड्राइवर घनश्याम और परिचालक गिर्राज मीणा भी घायल हुए. घायल यात्रियों में बच्चे और महिलाएं शामिल है.
सभी घायलों का टोंक के सआदत अस्पताल में उपचार जारी है. पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन सआदत अस्पताल पहुंची. अस्पताल में भर्ती घायलों की कुशलक्षेम पूछी. अस्पताल प्रबंधन से भी की इलाज को लेकर चर्चा की.