सांचौर: सांचौर के नेशनल हाईवे 925A अगड़ावा में बनी आपातकालीन हवाई पट्टी पर आज भारतीय वायुसेना की रिहर्सल के दौरान लड़ाकू विमानों का पराक्रम देखने को मिला.
भारतीय वायुसेना ने आपातकालीन हवाई पट्टी पर रिहर्सल की जिसमें भारतीय वायुसेना के कई लड़ाकू विमानों की दहाड़ आसमान में गूंजी वहीं इस आपातकालीन हवाई पट्टी पर कई लड़ाकू विमान उतरे और वापस उड़ान भरी.
यहां से महज़ अन्तराष्ट्रीय बोर्डर भारत-पाकिस्तान क़रीब 70 किलोमीटर ही दूरी पर हैं ऐसे मे यह आपातकालीन हवाई पट्टी भारतीय वायुसेना के लिये काफ़ी महत्वपूर्ण हैं.
#Sanchore: आसमान में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की दहाड़
— First India News (@1stIndiaNews) April 8, 2024
अगड़ावा में बनी आपातकालीन हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना का रिहर्सल, NH-925A पर बनी आपातकालीन हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना...#RajasthanWithFirstIndia @IAF_MCC @Lunaram_darji @PoliceSanchore pic.twitter.com/wuC1h21HOl