राजसमंद: राजसमंद जिला मुख्यालय पर ज्वेलर्स शॉप पर हथियारों के दम पर हुई दिनदहाड़े लूट के 24 घंटे गुजरने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. इस घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने आज राजसमंद जिला मुख्यालय पर आधे दिन बंद का आह्वान किया, जो सफल रहा.
जिला मुख्यालय पर विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने सामूहिक विरोध मुख्यमंत्री के नाम को अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इससे पहले व्यापारियों ने शहर के मुखर्जी चौराहा से जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल और वाहन रैली निकाली. विधायक माहेश्वरी ने बताया कि दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद व्यापारियों में डर और आक्रोश व्याप्त है.
इस घटना में शहर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. विधायक के नेतृत्व में व्यापारी प्रतिदिन मंडल ने पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की कई टीमें आरोपियों की धर पकड़ के लिए दबिश दे रही है .