रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किलें, गुरुग्राम जमीन घोटाले में ED ने दाखिल की चार्जशीट

रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किलें, गुरुग्राम जमीन घोटाले में ED ने दाखिल की चार्जशीट

नई दिल्ली : रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गुरुग्राम जमीन घोटाले में ED ने  चार्जशीट दाखिल की है. 37.6 करोड़ की 43 प्रॉपर्टी अटैच हैं. वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने जमीन खरीदी थी. 

2008 में 7.5 करोड़ में 3.53 एकड़ जमीन खरीदी थी. आरोपों के मुताबिक परियोजना पूरी किए बिना ही उतनी ही जमीन 58 करोड़ में बेची. ED ने रॉबर्ट वाड्रा से 18 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी. वाड्रा के साथ हरियाणा के कई अन्य कांग्रेस नेताओं से भी पूछताछ की गई थी.