रोहित ने वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में संन्यास को लेकर दिया जवाब, बताया कब कहेंगे अलविदा

रोहित ने वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में संन्यास को लेकर दिया जवाब, बताया कब कहेंगे अलविदा

नई दिल्लीः आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने जीत दर्ज कर खिताब को अपने नाम किया. इसके साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास दे दिया था. और हमेशा के लिए फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद से ही खिलाड़ी के वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भी संन्यास को लेकर कयास लगाए जा रहे है. कहा जा रहा था कि शायद ही खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेले. लेकिन इसी बीच फैंस के मन में बनी बेसर्बी पर खिलाड़ी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. 

रोहित ने इस पर से पर्दा उठाते हुए एक कार्यक्रम में वनडे से संन्यास के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि वह बहुत आगे का नहीं सोचते है, अभी फैंस उन्हें काफी खेलते हुए देखेंगे. हिटमैन ने यह भी कहा कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है. ऐसे में इसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि खिलाड़ी फिलहाल संन्यास नहीं लेंगे. और अभी टीम के जर्सी में खिलाड़ी मैदान पर डटे रहेंगे. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर होगी नजरः
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी2025 और टेस्ट चैंपियन शिप टीम के लिए अब अगला गोल है. जहां रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में जीत दर्ज करना चाहते है. इसके साथ ही एक नया इतिहास रचना चाहेंगे. जिसको लेकर बीसीसीआई  सचिव जय शाह ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी2025 और टेस्ट चैंपियन शिप रोहित शर्मा की ही कप्तानी में खेला जाएगा. 

गौरतलब है कि भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मैच में जीत दर्ज की थी. टीम ने इस जीत के साथ ही 17 साल के सूखे को खत्म किया था. 2007 के बाद दूसरे टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया. भारत ने 13 साल बाद आईसीसी का खिताब जीता.