लखनऊ: लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अच्छी शुरूआत के बावजूद पांच रन से हारने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ते हुए कहा कि आखिरी तीन ओवरों में रन लुटाना महंगा पड़ा.
लखनऊ ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 177 रन बना डाले. मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी तीन ओवर में 54 रन दे दिये. जवाब में मुंबई की टीम पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी. रोहित ने मैच के बाद कहा कि हम अच्छा खेले ही नहीं. कुछ पल आये थे जिन्हें भुनाना चाहिये था लेकिन ऐसा नहीं हो सका. दुर्भाग्यपूर्ण रहा लेकिन हमें मनोबल ऊंचा रखना होगा.
गेंदबाजी में भी आखिरी तीन ओवर में काफी रन दे डाले:
पहले विकेट की साझेदारी में ईशान किशन के साथ 58 गेंद में 90 रन जोड़ने वाले रोहित ने कहा कि हमने पिच का अच्छा आकलन किया था. यह पहले की तरह नहीं थी और बल्लेबाजी के लिये अच्छी थी. हमने दूसरे हाफ में लय खो दी. गेंदबाजी में भी आखिरी तीन ओवर में काफी रन दे डाले. प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि आंकड़े क्या कहते हैं. हमें अगला मैच हर हालत में जीतना है. सोर्स- भाषा