मुंबई: बिग बॉस 16(Bigg Boss 16) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. सिर्फ चंद दिनों में इसका फिनाले होने वाला है और दर्शक अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए उनके लिए वोट की मांग कर रहें हैं.
बिग बॉस 16 को उसका 5 फाइनलिस्ट मिल गया है, जिनके नाम हैं शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, प्रियंका चौधरी, अर्चना गौतम और शालीन भनोट. लेकिन इन सभी में शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और प्रियंका चौधरी को लोग ट्रॉफी का हकदार मानते हैं.
इसी बीच बिग बॉस 16 के एक कंटेंस्टेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां!! कहा जा रहा है कि बिग बॉस 16 का यह कंटेंस्टेंट रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन का कंटेंस्टेंट बनने वाला है. वो कंटेंस्टेंट कोई और नहीं बल्कि शिव ठाकरे(Shiv Thakare) हैं.
खबरों के मुताबिक शिव ठाकरे को 'खतरों के खिलाड़ी 13' के पहला कन्फर्म कंटेस्टेंट के रूप में चुन लिया गया है. यकीनन ये शिव के फैंस के लिए बेहद ही खुशी की बात होगी, क्योंकि उन्हें शिव को परदे पर देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.