1.62 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले ! बिजली कंपनियों ने रूफटॉप सोलर की सरप्लस बिजली खरीद के बढ़ाए दाम, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने वाले उपभोक्ताओं की अब बल्ले बल्ले होने वाली है. राजस्थान डिस्कॉम प्रशासन ने रूफटॉप सोलर उपभोक्ताओं की सरप्लस बिजली के दाम में 55 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की है. यानी सोलर पैनल से जितनी बिजली पैदा होगी, उसमें से घर पर उपयोग के बाद शेष बचने वाली सरप्लस बिजली को राजस्थान डिस्कॉम प्रशासन अब ज्यादा दर पर खरीदेगा. आखिर डिस्कॉम प्रशासन सोलर की अतिरिक्त बिजली का क्या देगा दाम और उपभोक्ताओं को कैसे मिलेगा फायदा. 

दरअसल,रूफटॉप सोलर की सरप्लस बिजली की दर के लिए प्रावधान किया हुआ है कि बड़े प्रोजेक्टस के लिए आने वाली कम्पीटीटिव बिडिंग की "दर" पर ही डिस्कॉम खरीद करेगा. लेकिन राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कम्पीटीटिव बिडिंग "दर" पर 25% अतिरिक्त दर को सरप्लस बिजली के लिए मान्य किया है. डिस्कॉम प्रशासन की माने तो पिछले साल कम्पीटीटिव बिडिंग से सोलर की न्यूनतम दर 2.61 रूपए प्रति यूनिट आई है. ऐसे में इस राशि को 25 फीसदी अधिक बढ़ाते हुए डिस्कॉम ने रूपटॉप सोलर उपभोक्ताओं की सरप्लस बिजली के दाम 3.26 पैसे प्रति यूनिट तय किए है. अभी तक ऐसे उपभोक्ताओं को सरप्लस बिजली की एवज में 2.71 पैसे प्रति यूनिट की दर से भुगतान किया जाता था.

1.62 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले बल्ले !
प्रदेश में नेट मीटरिंग उपभोक्ताओं से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर
बिजली कम्पनियों ने रूफटॉप सोलर की सरप्लस बिजली खरीद के बढ़ाए दाम
अब 2.71 रुपए के बजाय 3.26 रुपए प्रति यूनिट में डिस्कॉम खरीदेगा बिजली
आंकड़ों को देखे तो राजस्थान में डेढ़ करोड़ से अधिक है एक्टिव बिजली उपभोक्ता
इसमें से नेट मीटरिंग के तहत डिस्कॉम के तंत्र से जुड़े 1.62 लाख बिजली उपभोक्ता
यानी इन उपभोक्ताओं के यहां सोलर से होता है बिजली का जितना उत्पादन
उससे कम खपत होने पर वे सरप्लस बिजली का करते है डिस्कॉम को बेचान
डिस्कॉम ने औसत दर के आधार पर सरप्लस बिजली के बढाए है 55 पैसे प्रति यूनिट दाम  

राजस्थान डिस्कॉम के ताजा फरमान से रूफटॉप सोलर लगाने वालों में जबरदस्त बूम की उम्मीद जगी है. इसके पीछे की वजह ये है कि एक तरफ जहां राजस्थान सरकार ने 150 यूनिट फ्री बिजली योजना के क्रियान्वयन को सोलर से कनेक्ट किया है. इसमें उपभोक्ताओं को 1.1 किलोवॉट का सोलर सिस्टम निशुल्क लगेगा,जिसमें केन्द्र सरकार की तरफ से देय सब्सिडी के बाद अतिरिक्त 17000 रुपए राज्य सरकार देगी. वहीं दूसरी ओर डिस्कॉम ने सोलर से पैदा होने वाले सरप्लस बिजली की खरीद के दाम में बढ़ोत्तरी करके ऐसे उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में अहम कदम उठाया है.