शाही मेहमान कल नहीं देख पाएंगे ये पर्यटन स्थल, PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की प्रस्तावित यात्रा

जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कल जयपुर दौरे पर रहेंगे. जहां वो पर्यटन स्थल का भ्रमण कर पर रोड़ शो करेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जयपुर के चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गये है. ताकि किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो. जिसको लेकर आज प्रस्तावित यात्रा स्थलों पर रिहर्सल होगी. 

वहीं दौरे को लेकर आम जम के लिए बड़ी बात ये है कि कल के दिन भ्रमण वाले पर्यटन स्थल पर सभी गतिविधियां पूर्णतया बंद रहेंगी. कल पर्यटकों के लिए आमेर, हवा महल और जंतर मंतर बंद रहेगा. ऐसे में तीनों स्मारकों में पर्यटन गतिविधियां बंद रहेगी. आमेर में हाथी सवारी का भी संचालन नहीं होगा. 

ऐसे में पैलेस ऑन व्हील्स के पर्यटकों को दूसरे स्थान पर भ्रमण करवाया जाएगा. आज शाम पैलेस ऑन व्हील्स का 14वां फेरा शुरू होगा. कल सुबह पैलेस ऑन व्हील्स जयपुर आएगी. 7 देशों के 18 पर्यटक इस फेरे में शामिल होंगे. 

VVIP मूवमेंट को देखते हुए आज दोपहर बाद रिहर्सल की जाएगी. रिहर्सल के दौरान यातायात का डायवर्जन होगा. जिसमें रामगंज चौपड़ से बड़ी चौपड़ तक आने वाला, फूटा खुर्रा से बड़ी चौपड़ का, म्यूजियम रोड से रामनिवास बाग आने वाला यातायात, सेन्ट जेवियर्स तिराहे से पांच बत्ती तक बंद रहेगा. वहीं रामनिवास बाग में पैदल और वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. जबकि चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार,जौहरी बाजार,हवा महल,बापू बाजार नो पार्किंग जोन रहेंगे. 

वहीं अगर एक नजर मोदी के कार्यक्रम पर डाली जाए तो दोपहर 2:30 बजे दोनों का एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है. एयरपोर्ट से सीधे दोपहर 3:15 बजे आमेर महल पहुंचेंगे. दोपहर 3:15 से शाम 5:15 तक 2 घंटे आमेर महल का भ्रमण करेंगे. आमेर से शाम 5:45 बजे जंतर मंतर पहुचेंगे. शाम 6:15 बजे हवा महल विजिट का कार्यक्रम. शाम 6:45 बजे हवा महल से रामबाग पैलेस पहुचेंगे. जहां पीएम नरेंद्र मोदी रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे. इसके बाद मोदी-मैक्रों कल रात्रि जयपुर से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.