जयपुर: शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स आज 6 देशों के 19 पर्यटकों के साथ सत्र के सातवें टूर पर जयपुर पहुंची. गांधीनगर स्टेशन पर पर्यटकों का परंपरागत ढंग से स्वागत किया गया.
पर्यटकों के लिए लोक कलाकारों ने नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी तो काफी देर तक पर्यटक थिरकते दिखाई दिए. इसके बाद पर्यटकों का तिलक लगाकर और माला पहनकर परंपरागत स्वागत किया गया. सजे धजे हाथियों के साथ पर्यटक सेल्फी लेते नजर आए. शाही ट्रेन के इस टूर में भारत के 7, फिजी, ऑस्ट्रेलिया और कुवैत के तीन-तीन पर्यटक शामिल हैं. पैलेस ऑन व्हील्स के स्टाफ ने पर्यटकों का शानदार स्वागत किया.
स्वागत सत्कार के बाद पर्यटकों को गुलाबी नगर के पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए ले जाया गया. आज रात शाही ट्रेन जयपुर से सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो जाएगी. निदेशक प्रदीप बोहरा ने बताया कि शाही ट्रेन को लेकर दुनियाभर के सैलानियों में खासा क्रेज है और आगे टूर्स के लिए भी एडवांस बुकिंग मिल रही है.