जयपुर: शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स आज अपने दूसरे कमर्शियल टूर पर जयपुर पहुंची. ढाई वर्ष के लंबे अंतराल के बाद पैलेस ऑन व्हील्स का संचालन एक बार फिर शुरू किया गया है. पर्यटन निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के प्रयासों से शाही ट्रेन एक बार फिर पटरी पर नजर आई.
आज दूसरे कमर्शियल टूर पर जयपुर पहुंची पैलेस ऑन व्हील्स के पर्यटकों का गांधीनगर स्टेशन पर शानदार परंपरागत स्वागत किया गया. इस टूर पर 6 देशों के 20 पर्यटक शाही ट्रेन में सफर कर रहे हैं. इनमें भारत, अमेरिका के 6-6 पर्यटक, ऑस्ट्रेलिया के पांच और कनाडा, इटली और ब्राजील का एक एक पर्यटक शामिल है.
रेलवे स्टेशन पर पर्यटकों का रेड कारपेट स्वागत किया गया:
रेलवे स्टेशन पर इन पर्यटकों का रेड कारपेट स्वागत किया गया. पर्यटकों को तिलक लगाकर माला पहनाई गई. शाही मेहमान देर तक लोक संगीत की धुन पर लोक कलाकारों के साथ थिरकते नजर आए. सजे धजे हाथियों के साथ सेल्फी ली और फिर पर्यटन स्थलों के भ्रमण पर रवाना हो गए.