मकराना: स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, सोमवार को आरपीएफ व जीआरपी ने मकराना रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जिसमें यात्रियों के पार्सल व सामान की संघन जांच की गई.
मकराना आरपीएफ के उपनिरीक्षक सागरमल जाट और जीआरपी चौकी प्रभारी नरपत सिंह राठौड़ ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाकर मकराना स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों व रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों के सामान की तलाशी ली. किसी भी यात्री के पास संदिग्ध वस्तु या सामग्री नहीं मिली.
उन्होंने ट्रेन के कोच में चढ़कर यात्रियों से आग्रह किया कि ट्रेन और रेलवे स्टेशन परिसर के पास कहीं पर भी कोई लावारिस पैकेट, सामान या किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नजर आए तो उसकी सूचना तुरंत रेलवे स्टेशन पर पुलिस को दें. उन्होंने ट्रेन में आए पार्सल सामग्री की भी जांच की.
इसके अलावा अधिकारियों ने यात्रियों को महिला सुरक्षा और टोल फ्री नंबर 139 के बारे में भी जानकारी दी. इस मौके पर आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल जयराम पलसानिया, दीपक कुमार शर्मा, जीआरपी कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह, मुंशी मुकेश कुमार हुड़िया आदि मौजूद थे.