मुंबई : एसएस राजामौली (SS Rajamauli) की फिल्म आरआरआर (RRR) इस वक्त दुनिया भर में सफलता का डंका बजाते नजर आ रही है. हाल ही में फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला था इसके बाद अब इस फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म होने पर क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड अपने नाम किया है।
Congratulations to the cast and crew of @RRRMovie - winners of the #criticschoice Award for Best Foreign Language Film.#CriticsChoiceAwards pic.twitter.com/axWpzUHHDx
— Critics Choice Awards (@CriticsChoice) January 16, 2023
क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से यह जानकारी दी गई है. इस ट्वीट में लिखा हुआ है कि आरआरआर को बहुत बधाई हो फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड दिया गया है.
राजामौली की फिल्म नई अर्जेंटीना 1985, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, बार्डो, फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रुथ समेत कई फिल्मों को पछाड़ दिया. अवॉर्ड के टि्वटर हैंडल से एसएस राजामौली का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह हाथों में ट्रॉफी लिए बहुत खुश नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रॉफी जीतने का ये क्षण ना सिर्फ फिल्म की टीम बल्कि पूरे देश के लिए बहुत शानदार है.