नागपुर में मनाया जा रहा RSS का शताब्दी स्थापना दिवस, मोहन भागवत बोले- राष्ट्र अलगाव में नहीं जी सकता

नागपुर में मनाया जा रहा RSS का शताब्दी स्थापना दिवस, मोहन भागवत बोले- राष्ट्र अलगाव में नहीं जी सकता

नागपुरः नागपुर में RSS का शताब्दी स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. जहां संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संबोधित करते हुए कहा कि परिस्थितियां बदलती रहती है. सुरक्षा पर सजग, समर्थ रहना होगा. सेना का शौर्य विश्व ने देखा. पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा. सेना ने दृढ़ता से आतंक का जवाब दिया.

राष्ट्र अलगाव में नहीं जी सकता. निर्भरता मजबूरी में ना बदले. स्वदेशी से देश को दृढ़ करना है. आत्मनिर्भरता के लिए स्वदेशी जरूरी है. प्राकृतिक उथल पुथल का असर है. हिंसक मार्गों से बदलाव नहीं होता है. अंतरराष्ट्रीय संबंध जरूरी, मजबूरी नहीं है. घातक विचारधारा वाला पंथ फैल रहा है.