नागपुर: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में भगवान शिव के एक मंदिर में संबोधन दिया. RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दुनिया की सभी समस्याओं के मूल कारणों के बारे में बताया. समस्याओं का मूल कारण मानव स्वभाव की पांच-छह प्रवृत्तियां है.
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि इनमें मनुष्य का लोभ, स्वार्थ शामिल है, जिसके कारण सभी समस्याएं है. मनुष्य की कट्टरता क्रोध और घृणा पैदा करती है, जिससे लड़ाई-झगड़े होते है. आज विचारक और बुद्धिजीवी कह रहे हैं कि दुनिया में परिवर्तन हो रहा. भारत में इस दुनिया के लोगों के जीवन को बदलने की शक्ति है. भारत में वह शक्ति है कि वह दुनिया को राहत दे सके.
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में कहा:
-भगवान शिव के एक मंदिर में दिया संबोधन
-दुनिया की सभी समस्याओं के मूल कारणों के बारे में बताया
-समस्याओं का मूल कारण मानव स्वभाव की पांच-छह प्रवृत्तियां
-इनमें मनुष्य का लोभ, स्वार्थ शामिल है, जिसके कारण सभी समस्याएं
-मनुष्य की कट्टरता क्रोध और घृणा पैदा करती है, जिससे लड़ाई-झगड़े होते है
-आज विचारक और बुद्धिजीवी कह रहे हैं कि दुनिया में परिवर्तन हो रहा
-भारत में इस दुनिया के लोगों के जीवन को बदलने की शक्ति
-भारत में वह शक्ति है कि वह दुनिया को राहत दे सके