RSS प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा हुई और मजबूत, गृह मंत्रालय ने Z+ से बढ़ाकर ASL में तब्दील की सुरक्षा

RSS प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा हुई और मजबूत, गृह मंत्रालय ने Z+ से बढ़ाकर ASL में तब्दील की सुरक्षा

नई दिल्ली: RSS प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा और मजबूत हो गई है. केंद्र सरकार ने भागवत की सुरक्षा को और मजबूत कर दिया है. गृह मंत्रालय ने Z+ से बढ़ाकर ASL (एडवांस्ड सिक्योरिटी लिएजॉन) में  सुरक्षा तब्दील की है. 

मोहन भागवत को प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसी सुरक्षा मिली है. अभी तक सीआईएसएफ के साथ जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा भागवत को मिली थी. 

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय को कुछ राज्यों में भागवत की सुरक्षा में ढिलाई देखने मिली थी. इनपुट के बाद गृह मंत्रालय ने भागवत की सुरक्षा में इजाफा करने का फैसला लिया.