नई दिल्ली : संघ प्रमुख मोहन भागवत ने ब्रिटेन पर तंज कसा है. इंदौर में कार्यक्रम में ब्रिटेन के मौजूदा स्थिती को लेकर उसे आईना दिखाया है. मोहन भागवत ने कहा कि विंस्टन चर्चिल कहते थे कि भारत आजादी के बाद बंट जाएगा.
लेकिन ऐसा हुआ नहीं, भारत एकजुटता के साथ खड़ा है. जो कहते थे कि भारत विकसित नहीं होगा, वह सब झूठे साबित हो रहे हैं. अब खुद इंग्लैंड बंटने की स्थिति में आ रहा है, पर हम नहीं बंटेगे. हम आगे बढ़ेंगे, हम कभी बंट गए थे, लेकिन वह भी हम फिर से मिला लेंगे.
भारत 3 हजार साल तक विश्वगुरु रहा तब दुनिया में कोई कलह नहीं थी. पिछले 300-350 वर्षों से बताया जा रहा कि जो बलवान है, वही जिएगा. किसी के पेट पर पैर रखकर बलवान बनना गलत है. भारतीय संस्कृति 'तेरे-मेरे के भेद' से ऊपर उठने का संदेश देती है.