जयपुर : दिल्ली में RSS का नया आधुनिक कार्यालय तकरीबन बनकर तैयार हो गया है. दिल्ली में संघ के पुराने कार्यालय झंडेवालान को डिस्मेंटल करके नया भवन बना है. नया भवन 2.5 एकड़ भूमि पर बनकर तैयार हुआ है.
RSS के नए भवन में सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए हैं. केशव कुंज में 12 मंजिला पहले टावर में 80-90 कमरे हैं. प्रत्येक फ्लोर पर 7-8 कमरों का निर्माण किया गया है. राजस्थानी शैली में निर्मित दूसरा टावर 4 मंजिला है.
दूसरे टावर के पहले फ्लोर में संघ प्रमुख मोहन भागवत का कक्ष है. अन्य फ्लोर में संघ के बड़े राष्ट्रीय पदाधिकारियों के कक्ष हैं. संघ केशव कुंज के दूसरे से तीसरे टावर के बीच एक बड़ा मैदान है. यहां संघ संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की मूर्ति स्थापित की गई है.
#Jaipur: दिल्ली में RSS का नया आधुनिक भवन तैयार
— First India News (@1stIndiaNews) September 22, 2024
आधुनिक कार्यालय तकरीबन बनकर हुआ तैयार, दिल्ली में संघ के पुराने कार्यालय झंडेवालान को डिस्मेंटल करके बना है नया भवन...#FirstIndiaNews @RSSorg @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/L7HlM53wqe