चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ के बेगूं में रूपारेल नदी हादसे के 3 दिन बाद मां-बेटी के शव मिला है सारण के पास पुलिया पर पानी बहाव में फंसने से दोनों की दर्दनाक मौत हुई. 3 दिन पहले बाइक से देवनारायण मंदिर के दर्शन कर परिवार के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज बहाव पानी में मां-बेटी बह गई जबकि पुलिया पर हादसे में घासी लाल प्रजापत उसकी पत्नी और दोहिते को बचा लिया.
ग्रामीणों की मदद से 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना संभव हुआ था. SDRF और गोताखोरों की टीम के रेस्क्यू को तीसरे दिन लापता मां बेटी के शव मिले. शवों की पहचान खोखरा निवासी 30 वर्षीय मैना देवी और 7 वर्षीय रिया के रूप में हुई है. पुलिया के नीचे फंसे शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. हादसे की सूचना पर कलेक्टर आलोक रंजन और एसपी मनीष त्रिपाठी भी पहुंचे थे. विधायक डॉ.सुरेश धाकड़ ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया था.