नई दिल्लीः रूस ने यूक्रेन पर 700 हवाई हमले किए है. यूक्रेन में आर्म्ड फोर्सेज डे से पहले बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए है. यूक्रेन ने कहा कि रूस ने 29 ठिकानों पर 653 ड्रोन और 51 मिसाइल दागीं है. इनमें से 585 ड्रोन और 30 मिसाइल मार गिराई गईं, जबकि 8 घायल हुए है.
कई एनर्जी स्टेशन और रेलवे ढांचे को नुकसान पहुंचा है. वहीं दूसरी तरफ रूस ने भी यूक्रेन पर हवाई हमले करने का आरोप लगाया है.