टोंक: बीजेपी सरकार पर सचिन पायलट ने बड़ा पलटवार करते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन पर भी सरकार को यू-टर्न लेना पड़ेगा. नई सरकार को बने 100 दिन पूरे हो गए. सरकार चुनाव से पहले बड़े-बड़े दावे करती थी. यह दुर्भाग्य है कि सरकार कुछ नहीं कर पाई. पहले पार्लियामेंट में लेटेरल एंट्री का बिल लेकर आए, उस बिल को विड्रॉल किया. वक्फ बोर्ड बिल लेकर आए उसको विड्रॉल किया.
जम्मू-कश्मीर में मतदान के दौरान लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन का शिगुफा छोड़ा. हम सब विपक्षी पार्टी के इंडिया अलायंस के लोग इसके खिलाफ है. सरकार 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ नहीं करवा पा रही. राजस्थान में 7 उपचुनाव होने है वो नहीं करवा पा रहे. तो वन नेशन वन इलेक्शन की बात कैसे कर सकते है?
#Tonk: बीजेपी सरकार पर सचिन पायलट का बड़ा पलटवार
— First India News (@1stIndiaNews) September 20, 2024
कहा-'वन नेशन वन इलेक्शन पर भी लेना पड़ेगा सरकार को यू-टर्न, नई सरकार को बने 100 दिन पूरे हो गए, सरकार चुनाव से पहले...#RajasthanWithFirstIndia @SachinPilot @RahulGandhi @INCRajasthan pic.twitter.com/RwQW4uBQdu
हरियाणा और जम्मू कश्मीर दोनों जगह चुनाव में भाजपा पिछड़ रही है और यही बौखलाहट में भाजपा, कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को टारगेट कर रही है. राहुल गांधी को जान से मारने की धमकियां दे रहे और सरकार इसका खंडन तक नहीं कर रही. उन्हें दंडित नहीं कर रहे, हमें मानना पड़ेगा. भारत सरकार और भाजपा की यही सोच है. इसका हम मुकाबला करेंगे, राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं. उन्हें धमकियां दी जा रही है, उनकी ज़ुबान काटने के लिए 11 लाख के इनाम की घोषणा कर रहे हैं. हम कभी ना डरे है और ना डरने वाले है.