टोंक: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर सचिन पायलट ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सवाल यह है इस्तीफा दिया गया है या लिया गया है. इस्तीफे में स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफे की बात लिखी गई. लेकिन उनकी दिनचर्या देख कर लगता नहीं स्वास्थ्य में दिक्क़त है.
सचिन पायलट ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है,लेकिन दाल में कुछ काला जरूर है. भाजपा ने कभी संवैधानिक पदों,संस्थाओं का सम्मान नहीं किया. पर्दे के पीछे कुछ घटनाक्रम जरूर हुआ है,सरकार को खुलासा करना चाहिए. आखिर क्यों किसान पृष्ठभूमि से आने वाले व्यक्ति को अचानक इस्तीफा देना पड़ा ?
आज किसान वर्ग पूछ रहा,आपने बनाकर जो बेइज्जत किया है उसका जिम्मेदार कौन है? मैं इस बात को मानने से इनकार करता हूं की सिर्फ स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया. इसके पीछे दबाव होगा,कुछ कहा सुना गया होगा जिसकी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया.