VIDEO: रणथंभौर में कल सुबह की पारी में बंद रहेगी सफारी, बरसाती पानी और नालों में पानी का प्रवाह तेज होने के चलते लिया फैसला

जयपुर:  सवाई माधोपुर के रणथंभौर में बुधवार सुबह की पारी में सफारी बंद रहेगी. जोन 6 से 10 में कल सुबह की पारी में सफारी बंद रहेगी. बरसाती पानी और नालों में पानी का प्रवाह तेज होने के चलते फैसला लिया. 

कल शाम की पारी में भी जोन 6 में पर्यटकों से भरा एक कैंटर फंस गया था. ऐसे में रणथंभौर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कल सुबह सफारी बंद रखने का फैसला लिया. रणथंभौर के उपवन संरक्षक (पर्यटन) प्रमोद धाकड़ ने जानकारी दी.