सहकार एवं रोजगार उत्सव का भव्य आयोजन, अमित शाह ने पुलिस के लिए 100 नए वाहनों को दिखाई हरी झंडी

सहकार एवं रोजगार उत्सव का भव्य आयोजन, अमित शाह ने पुलिस के लिए 100 नए वाहनों को दिखाई हरी झंडी

जयपुरः आज राजस्थान में  सहकार एवं रोजगार उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर बड़ा आयोजन हो रहा है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जयपुर के पास वाटिका के दादिया गांव में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. 

जहां अमित शाह ने पुलिस के लिए 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,मुख्य सचिव सुधांश पंत,DGP राजीव शर्मा मौजूद रहे. अमित शाह ने सहकारिता से जुड़ी स्टाल्स का अवलोकन किया. साथ ही पूर्व सांसदों से मुलाकात कर अभिवादन किया. 

1400 लाभार्थियों को ₹12 करोड़ का ऋण वितरण और 2346 महिला समितियों को बैंक सहायता, श्रेष्ठ PACS व सहकार प्रतिनिधियों का सम्मान होगा. 'श्वेत क्रांति 2.0' पोर्टल लॉन्च होगा  और रोजगार से जुड़ी नियुक्ति पत्रों का वितरण होगा. जल संरक्षण व गरीबी मुक्त ग्रामों की कहानियों पर पुस्तक विमोचन होगा. जो कि सहकारिता को जनआंदोलन बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.  

सहकारिता से जुड़े युवाओं को स्टार्टअप का मौका मिलेगा. आउटलेट्स के माध्यम से श्रीअन्न की बिक्री और प्रचार होगा. प्रधानमंत्री मोदी के श्री अन्न अभियान को नया बल मिलेगा. खाद्य सुरक्षा और पोषण में यह कदम अहम माना जा रहा है. बाजार और उपभोक्ता के बीच सीधा संपर्क बनेगा.