मुंबई : पिछले कई दिनों से सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) को लेकर चर्चा लगातार चल रही है. फिल्म को लेकर हाल ही में यह खबर सामने आई है कि जल्द ही सलमान खान फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू करने वाले हैं.
खबरों के मुताबिक फिल्म की टीम फिल्म को शूट करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. निर्देशक फरहाद सामजी (Farhad Samji) ने शूटिंग शुरू करने से पहले दो बड़े सेट तैयार किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एक सेट विले पार्ले में गोल्डन टोबैको फैक्ट्री में तैयार किया गया है जहां पर मेट्रो जैसा दिखने वाला पूरा सीन दर्शाया जाएगा. नकली मेट्रो सेट इसलिए बनाया गया क्योंकि असली जगह पर भीड़ को संभालना मुश्किल टास्क है.
खबरों की मानें तो यहां पर 10 दिन तक शूटिंग की जाएगी. इसके बाद पूरी टीम महबूब स्टूडियो में अपना पूरा शेड्यूल कंप्लीट करेगी. बता दें कि महबूब स्टूडियो सलमान (Salman) की पसंदीदा जगह है, यहां शूटिंग कंप्लीट करने के बाद सलमान बाकी की शूटिंग के लिए हैदराबाद जाएंगे.
कभी ईद कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में सलमान खान (Salman Khan) के साथ उनके जीजा आयुष शर्मा (Ayush Sharma), साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वही चुलबुली एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी इस फिल्म का हिस्सा बनने वाली हैं.
इस फिल्म के बाद सलमान (Salman) के एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट दिखाई देंगे. सलमान तेलुगु फिल्म गॉडफादर में भी दिखाई देंगे. इसके बाद साल 2023 में उनकी और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मूवी टाइगर 3 (Tiger 3) भी आने वाली है.