जयपुरः आतंकियों से लोहा लेते प्रदेश के दो सपूत शहीद जवानों की पार्थिव देह जयपुर पहुंची है. सेना के विशेष विमान में पार्थिव देह जयपुर लाई गई. जयपुर एयरपोर्ट पर दोनों जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, अविनाश गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, गोविंद सिंह डोटासरा, भाजपा नेता श्रवण सिंह बगड़ी समेत कई नेता मौजूद है. कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे है. श्रद्धांजलि के बाद सेना के वाहन में पार्थिव देह झुंझुनूं ले जाई जाएगी.
आतंकियों से मुठभेड़ में भैसावता कलां निवासी अजय सिंह नरूका और डुमोली कलां निवासी जवान बिजेंद्र सिंह शहीद हुए. दोनों जवान एक साथ सेना में भर्ती हुए थे. दोनों 10वीं राष्ट्रीय राइफल्स (राजपूत) के जवान थे. अजय सिंह नरूका 18 जुलाई को छुट्टी लेकर गांव आने वाले थे. जबकि बिजेंद्र 5 दिन बाद गांव आने वाले थे लेकिन उनकी छुट्टी रद्द हुई थी.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डोडा के डेसा जंगल में मंगलवार को सेना के जवनों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इलाके में आतंकियों के छुपे होने के खबर पर सर्च आपरेशन चलाया. इस दौरान ये मुठभेड़ शुरू हुई. जिसमें सेना के जवान शहीद हो गए.