नई दिल्लीः भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ये सनातन को बदनाम करना चाहते थे. मोहन भागवत के खिलाफ साजिश रची गई. सेना, संत, सनातन और संविधान पर आक्रमण. मालेगांव ब्लास्ट केस में कांग्रेस ने साजिश रची. भगवा आतंकवाद का नैरेटिव गढ़ा गया.
मालेगांव ब्लास्ट केस में सनसनीखेज दावा किया गया. केस में ATS जांच टीम का हिस्सा रहे महबूब मुजावर ने दावा किया कि उन्हें ऐसा काम करने को कहा गया जिनका इस केस से कोई संबंध नहीं था. भगवा आतंकवाद थ्योरी एक झूठ थी. मुझे मोहन भागवत को फंसाने के आदेश दिए गए थे. भागवत को पकड़ कर लाने के लिए इसीलिए कहा गया था कि स्थापित करना था यह ब्लास्ट 'भगवा आतंक' था.
प्रमुख जांच अधिकारी परमबीर सिंह और उनके उपर के अधिकारियों ने निर्देश दिए थे. मैंने इन आदेशों का पालना नहीं किया इसलिए मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया. और इसने मेरे 40 साल के करियर को बर्बाद कर दिया.