Sameer Wankhede ने आर्यन को बचाने के लिए मांगी थी रिश्वत, CBI ने की छापामारी

मुंबई : शाहरुख खान के बेटे आर्यन (Aryan Khan) को क्रूजर फैशन गिरफ्तार करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े हिंदी में चर्चा में बने हुए हैं. सीबीआई की टीम ने उनके घर पर छापा मारा।

जांच एजेंसी से जो जुड़ी खबरें सामने आ रही है उसके बता दे वानखेड़े ने आर्यन खान को ना फंसाने के लिए शाहरुख खान से 25 करोड़ की रिश्वत मांगी थी. यह भी बताया जा रहा है कि समीर के साथ ही नहीं इस मामले में 5000000 रुपए लिए थे. सीबीआई ने समीर के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है और उनके समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मुंबई, दिल्ली, रांची और कानपुर में छापामार कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज, वस्तुएं और नकदी बरामद हुई है

साल 2021 में मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर रेव पार्टी की सूचना मिली थी और छापेमारी के दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उनके दोस्त समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया था. जेल भेजा गया था और करीब 1 महीने के बाद उन्हें जमानत मिली थी हालांकि अब उन्हें क्लीनचिट दी जा चुकी है.