Sameer Wankhede का नया दावा, बोले बेटे को बचाने के लिए मिन्नते कर रहे थे Shahrukh Khan

मुंबई : समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) का नाम इन दिनों आर्यन खान ड्रग मामले में 25 करोड़ की रिश्वत लेने को लेकर फंसा हुआ है. आज दोपहर में इस केस की सुनवाई होनी थी लेकिन वानखेड़े ने एक व्हाट्सएप चैट जारी करिए दावा किया है कि शाहरुख खान ने अपने बेटे के लिए उनसे कहीं बार बात की थी इसलिए सुनवाई शाम तक के लिए टाल दी गई है.

समीर वानखेडे ने याचिका में बताया है कि शाहरुख खान उनसे आर्यन को बार-बार बचाने की मिन्नतें कर रहे थे और उन्हें कई मैसेज भी कर रहे थे. याचिका के साथ जो व्हाट्सएप चैट बताई गई है उससे यह जाहिर भी हो रहा है कि शाहरुख खान ने उनसे कई बार बात की थी और बेटे को बचाने को कहा था.

समीर वानखेडे का कहना है कि उनके ऊपर करवाई जा रही सीबीआई की कार्रवाई एक बदले की कार्रवाई है बता दें कि हाल ही में कोर्ट ने सीबीआई को वानखेड़े से पूछताछ करने के लिए रोक दिया था. उन्हें इस मामले में हाईकोर्ट जाने का सुझाव दिया गया था यही वजह है कि उन्होंने पिटीशन दायर करते हुए अर्जेंट हीयरिंग करवाई है.

कुछ दिनों पहले वानखेड़े के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मार कार्रवाई करते हुए उनकी पत्नी का मोबाइल भी ज़ब्त कर लिया था और कई घंटे तक छानबीन करती रही थी. बीते दिन भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन उससे पहले ही बॉम्बे हाई कोर्ट ने पूछताछ पर रोक लगा दी थी.

शाहरुख– समीर साहब, क्या मैं आपसे एक मिनट बात कर सकता हूं? मैं जानता हूं कि यह सही नहीं है लेकिन एक पिता होने के नाते प्लीज मैं आपसे बात कर सकता हूं क्या?क्या यह बात करने का सही वक्त है? एसआरके

वानखेड़े– प्लीज कॉल करें.

शाहरुख– मैं आपका शुक्रिया कैसे अता करूं जो खयालात और अपनी निजी राय मुझे दी है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि वो (आर्यन) एक ऐसी शख्सियत के तौर पर अब से तब्दील होगा, जिसपर आपको और मुझको गर्व होगा. यह घटना उसकी जिंदगी में टर्निंग प्लाइंट साबित होगी. मैं वादा करता हूं कि यह सुधार की दिशा में कदम होगा. यह देश ईमानदार और मेहनती लोगों की ओर देख रहा है. आपने और मैने अपना फर्ज सही तरह से निभाए हैं. अब अगली पीढ़ी पर यह निर्भर करता है कि वे एक बेहतर भविष्य तैयार करें. आपकी रहमदिली और दुआ के लिए शुक्रिया.

वानखेड़े-मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.

(आगे शाहरुख खान चैट में लिखते हैं)

शाहरुख- आप एक अच्छे इंसान है. प्लीज थोड़ी दया दिखाएं. मैं सिर्फ एक बाप होने के नाते दया की भीख मांग सकता हूं.

वानखेड़े- प्रिय शाहरुख, काश मैं आपसे एक जोनल डायरेक्टर होने की बजाए एक दोस्त के नाते बात कर सकता और इस वक्त के हालात समझा सकता. कई उपद्रवी तत्व इसमें घुस गए हैं और पूरे माहौल को खराब कर रहे हैं. मैं बच्चों को सुधार की दिशा में ले जाना चाह रहा हूं. उन्हें वो अवसर उपलब्ध करवाना चाह रहा हूं जिससे वो देश की सेवा में अपना योगदान दे सकें. लेकिन मेरी कोशिशें कुछ डर्टी लोगों के स्वार्थ की वजह से बेकार जा रही हैं.

शाहरुख-लेकिन इन सबके बीच मेरा बेटा तो नहीं है ना. आप यह जानते हैं.

वानखेड़े-शाहरुख वो एक अच्छा बच्चा रहा है. मैं उम्मीद करता हूं कि उसमें जरूर सुधार आया होगा. मैंने उसे काफी अच्छी तरह से समझाया है. ये सख्त वक्त जल्दी गुजर जाएगा.

(शाहरुख आगे अपना संवाद बढ़ाते हुए कहते हैं)

शाहरुख-अगर किसी भी तरह से बिना अपनी ईमानदारी से समझौता किए एक अधिकारी के तौर पर आप उसकी मदद कर सकें तो मैं आपका एहसानमंद रहूंगा. मुझे तकनीकी बातों की जानकारी नहीं है. मैं उसकी (आर्यन) तरफ से आपको यकीन दिलाता हूं कि वो हर तरह से आपसे और आपकी टीम से हरसंभव सहयोग करेगा. लेकिन प्लीज उसकी अपील पर सकारात्मक जवाब दें. हम आपके आभारी रहेंगे. हमारा परिवार उसे घर में देखना चाहता है बस. हम नहीं चाहते कि उस पर मुजरिम होने की मुहर लगे और वो जेल जाए. यह उसके भविष्य के लिए बहुत जरूरी है. इसीलिए मैं एक बाप होने के नाते उचित मांग से थोड़ा आगे बात कर रहा हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि आप यह समझेंगे. बहुत शुक्रिया. लव एसआरके.

वानखेड़े- प्रिय शाहरुख, मैं आपसे सहानुभूति रखता हूं. चीजें सही हो जाएंगी.

शाहरुख-गॉड ब्लेस यू मैन. लव एसआरके

(शाहरुख खान इसके बाद दोबारा संवाद करते हुए लिखते हैं)

शाहरुख-गॉड ब्लेस यू. मैं पर्सनली आपसे मिलकर आपको हग करना चाहता हूं, आप जब चाहें. प्लीज बताएं कि कब यह हो सकेगा. वाकई में मेरे दिल में आपके लिए बेशुमार इज्जत बढ़ गई है. लव एसआरके.

वानखेड़े-जरूर यह डील जल्दी होगी. लेकिन ये सब खत्म हो जाए पहले.

शाहरुख-हां प्लीज इस मामले को जल्दी सुलझाने में आप मेरी मदद करें.

 

शाहरुख-जैसा आपने कहा है, उस हिसाब से मैं आगे बढ़ रहा हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि आप भी यह महसूस कर रहे होंगे कि मेरे बेटे को वो सबक मिल गया है, जो आप चाहते थे कि उसे मिले. यहां से वो अपनी जिंदगी सही दिशा में आगे बढ़ा सकता है. आपके प्यार और रहमदिली के लिए शुक्रिया. (सॉरी इस देर रात में किए जा रहे मैसेज की वजह से, उम्मीद है कि मैं आपको डिस्टर्ब नहीं कर रहा. लेकिन मैं जाग रहा था. जाहिर सी बात है, मैं बाप हूं.) लव एसआरके.