नई दिल्लीः सैमसंग ने भारत में अपने नए फोन Samsung Galaxy S21 FE 5G 2023 को लॉन्च कर दिया है. फोन की कीमत 49999 रखी गयी हैं. नए Samsung Galaxy S21 FE 5G को स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. जबकि फोन में 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है.
वही अगर बात करे फिचर्स की तो फोन को एक ही वेरियंट 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है. फोन की कीमत 49999 रुपये रखी गई हैं. पुराने Galaxy S21 FE 5G को ग्रेफाइट, लावेंडर, ऑलिव और व्हाइट में मौजूद है जबकि नए फोन को नए नेवी कलर में लॉन्च किया गया है. कंपनी की साइट से Samsung Galaxy S21 FE 5G 2023 की बिक्री हो रही है.
स्मार्ट फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है. इसमें 8GB तक LPDDR5X रैम है. इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है जिसका गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है. वही फोन में सबसे खास बात को देखा जायें तो तीन रियर कैमरे हैं जिनमें पहला लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड है. वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 30x ऑप्टिकल जूम मिलेगा. फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है.
15W वायरलेस चार्जिंग के साथ ही रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्टः
फोन में 4500mAh की बैटरी है, जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ ही रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. जबकि फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग मिली है. इसका मतलब है कि यह पानी और धूल से होने वाले नुकसान से काफी हद तक बचा रहता है. डिवाइस का वजन 177 ग्राम है.