नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने हाथ उठाकर कार्यकर्ताओं का अभिवावदन किया. और कहा कि ये संघर्ष करने का समय है. जेल के ताले टूटेंगे, सारे नेता छूटेंगे.
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (2 अप्रैल) को दिल्ली आबकारी नीति मामले में उन्हें जमानत दे दी थी. कोर्ट के फैसले के मुताबिक संजय सिंह राजनीतिक गतिविधियों में भी हिस्सा ले सकेंगे.
गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय को ED ने चार अक्टूबूर 2023 को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से संजय सिंह को जमानत नहीं मिल पाई थी. लेकिन मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी का पक्ष जानने के बाद उन्हें रिहा करने का आदेश दिया.
संजय सिंह तिहाड़ जेल से रिहा
— First India News (@1stIndiaNews) April 3, 2024
तिहाड़ जेल से बाहर आए AAP सांसद संजय सिंह, जमानत पर जेल से बाहर आए संजय सिंह, जेल से बाहर आकर संजय सिंह ने कहा- "ये संघर्ष करने का समय है, जेल के ताले टूटेंगे, सारे नेता छूटेंगे"#FirstIndiaNews #AAP #SanjaySingh