चित्तौड़गढ़: सांवलिया सेठ मंदिर के दानपात्र की गणना का कार्य जारी है. तीसरे चरण में आज 3 करोड़ 86 लाख 50 हजार रुपये गिने गए है. अब तक तीन चरणों में कुल 17 करोड़ 36 लाख 50 हजार गिने गए है. पहले चरण में 8 करोड़ 90 लाख और दूसरे में 4 करोड़ 60 लाख मिले है.
दानपात्र से निकली राशि मंदिर परिसर में सुरक्षा के बीच गिनी जा रही है. सीसीटीवी और कैमरों की निगरानी में गणना का काम किया जा रहा है. बैंकों के अधिकारी कर्मचारी और मंदिर मंडल की देखरेख में गणना जारी है. श्री सांवलिया जी मंदिर के प्रभारी भैरू गिरी गोस्वामी ने जानकारी दी.