सांवलिया सेठ को भाया भक्तों का प्यार, बरसा दान रूपी खजाना अपार...! दानपात्र की इस माह की गिनती हुई पूरी

सांवलिया सेठ को भाया भक्तों का प्यार, बरसा दान रूपी खजाना अपार...! दानपात्र की इस माह की गिनती हुई पूरी

चित्तौड़गढ़ः मेवाड़ के सांवलिया सेठ मंदिर के दानपात्र की इस माह की गिनती पूरी हो गई है. पांच चरणों में हुई गिनती में दानपात्र से 20 करोड़ 48 लाख 496 रुपये निकले. गणना के अंतिम दिन 5 लाख 38 हजार 496 रुपये की राशि निकली. दानपात्र से इस बार 388 ग्राम सोना और 57 किलो 700 ग्राम चांदी निकली. 

भेंट कक्ष में नगद ऑनलाइन और मनीआर्डर से 6 करोड़ 29 लाख जमा हुए. भेंट कक्ष में भक्तों ने 239 ग्राम 400 मिलीग्राम सोना भेंट किया. साथ ही भेंट कक्ष में 73 किलो 260 ग्राम चांदी भी भक्तों ने अर्पित की. अब केवल सिक्कों की गिनती बाकी  है. मंदिर समिति जल्द आंकड़े जारी करेगी.