चित्तौड़गढ़ः सांवलिया सेठ के मंदिर में इस बार आस्था की लहर के साथ नया इतिहास बना है. पांच राउंड की काउंटिंग के बाद दान राशि 40 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है. 5वें चरण में 4 करोड़ 19 लाख 69 हजार रुपये की राशि निकली. हर चरण में बढ़ती गिनती ने मंदिर के सभी पुराने रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए है.
छोटे नोट,चिल्लर और ऑनलाइन दान की गिनती अब भी बाकी है. चढ़ावे में आई सोने-चांदी की अंतिम तौल आज करने की तैयारी हो रही है. पहले राउंड में 12 करोड़ 32 लाख की राशि गिनने के बाद ही संकेत मिल गए थे. दूसरे,तीसरे और चौथे चरण में भी करोड़ों की गिनती होती गई. अंतिम राउंड के बाद कुल आंकड़ा 50 करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है.