अनीता चौधरी की हत्या के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरदारपुरा क्षेत्र बंद, पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग

जोधपुर: ब्यूटी पार्लर चलाने वाली अनिता चौधरी हत्याकांड से जुडे मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरदारपुरा क्षेत्र में आज बंद रखा गया है. सर्व समाज द्वारा साथ दिए जाने के साथ सरदारपुरा व्यापारी मंडल भी साथ आया है. ऐहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हे. वहीं आरएसी के जवानो के अलावा पुलिस जाब्ता नजर रखे हुए है. पुलिस अधिकारी सरदारपुरा के अलग-अलग इलाके में गश्त कर रहे है. जाट समाज की नेता शारदा चौधरी के नेतृत्व में आंदोलन शुरू हुआ जो चल राह है. वीर तेजाजी छात्रावास में भी नियमित रूप से धरना दिया जा रहा है.

बहुचर्चित अनीता चौधरी हत्याकांड मामले को लेकर एक और जहां पुलिस की टीम अलग-अलग ठिकानों पर फरार चल रहे मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी ओर मुख्य आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए जाट समाज कई दिनों से आंदोलन कर रहा है और उसी के चलते  मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाट समाज के साथ सर्व समाज के साथ आने के बाद आज सुबह से लेकर दोपहर तक सरदारपुरा क्षेत्र को बंद रखने का आह्वान किया गया है, जिसमें सरदारपुर क्षेत्र के व्यापारी मंडल भी अपना सहयोग दे रहा है. 

इस बंद को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने जहां आवश्यक बंदोबस्त किए हैं. जोधपुर के सरदारपुरा ए रोड,बी रोड,सी रोड, डी रोड के अलावा सरदारपुरा के आसपास के क्षेत्र भी फिलहाल बंद नजर आ रहे हैं, इस मामले में पुलिस के सामने बड़ी चुनौती कड़ी से कड़ी जोड़ने की है जिसमें सबसे बड़ी परेशानी यह आ रही है कि अनीता चौधरी के परिवार द्वारा जांच में पूरा सहयोग नहीं किया जा रहा है इसके चलते नोटिस देने की बात भी सामने आई है पुलिस को 18 मिनट के मनमोहन चौधरी और अनीता चौधरी की सहेली के सामने आए ऑडियो के बाद ब्यूटी पार्लर से लेकर अनीता चौधरी के निवास पर महत्वपूर्ण दस्तावेज और प्रमाणों की पड़ताल करनी है जो जांच में बिना सहयोग के संभव नहीं है,ऐसे में पुलिस भी आगे नहीं बढ़ पा रही है उधर मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की सरगर्मी से तलाश और तेज कर दी गई है. 

पूरे मामले को लेकर खुद डीसीपी राजश्री राज वर्मा लगातार गंभीर दिखाई दे रहे हैं तो वहीं पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह पल-पल का अपडेट ले रहे हैं जबकि एसीपी छवी शर्मा हर पहलू पर जांच में अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. इसके अलावा जोधपुर के सरदारपुरा इलाके मामले की सह अभियुक्त के रूप में गिरफ्तार की गई मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को कल अदालत में पेश किया गया था, न्यायालय ने आबिदा को 5 दिनों के लिए पुलिस डिमांड पर भेजा है. पुलिस अब नए सिरे से आबिदा से पूछताछ कर रही है जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आने की संभावना है.