जयपुर: राजस्थान के चूरू जिले की सरदाशहर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के परिणाम आज घोषित हो जाएंगे. बता दें कि मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरु होगी. विधानसभा क्षेत्र के रेंडमली में 5 मतदान केंद्रों की VVPAT पर्चियों गणना होगी.
कुल 10 प्रत्याशी चुनाव के लिए लड़ रहे:
लगभग दस बजे तक रुझान आने शुरू हो जाएंगे और दोपहर चार बजे तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. सरदारशहर के उपचुनाव में गणना करके EVM परिणामों इनके परिणामों में मिलान किया जाएगा. सरदारशहर उपचुनाव के इस अहम मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी और आरएलपी के बीच माना जा रहा है. उपचुनाव में कुल 10 प्रत्याशी चुनाव के लिए लड़ रहे है. यहां कांग्रेस के अनिल शर्मा, बीजेपी के अशोक पींचा और आरएलपी के लालचंद मूंड के बीच कड़ा मुकाबला रहेगा.
बता दें कि RO एनकोर में राउंड-वार परिणामों की प्रविष्टि करेंगे जिसे ECI की वेबसाइट पर दिखाया जाएगा. परिणाम की घोषणा results.eci.gov.in वेबसाइट पर की जाएगी. मतगणना के हर स्थान पर रुझानों के दौर वार प्रचार-प्रसार के लिए मीडिया सेंटर स्थापित किए गए हैं जिसके लिए मीडिया पास भी जारी किया है.