नई दिल्ली: सरसंघचालक मोहन भागवत केरल प्रवास पर है. कोच्चि में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरसंघचालक मोहन भागवत ने हिंदुओं को संयमित और अनुशासित रहने की सलाह देते हुए कहा कि पक्का हिंदू होने का मतलब किसी को गाली देना नहीं.
कई बार लोगों को गलत फहमी हो जाती है कि पक्का हिंदू होना यानी बाकी लोगों को गाली देना. ऐसा नहीं है, पक्का हिंदू होना किसी का विरोध करना नहीं है. हमारे यहां चार की चौखट बनाई जाती है.
इसके अंदर जो है वह धर्म है, परंपरा में हो या ना हो. इसके बाहर जो है, वह अधर्म है ,परंपरा में हो या ना हो. भागवत ने सत्य, करुणा, सुचिता और तपस को अपनाने पर जोर दिया.
सरसंघचालक मोहन भागवत केरल प्रवास पर:
-कोच्चि में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा
-हिंदुओं को संयमित और अनुशासित रहने की सलाह देते हुए कहा
-पक्का हिंदू होने का मतलब किसी को गाली देना नहीं
-कई बार लोगों को गलत फहमी हो जाती है कि पक्का हिंदू होना यानी बाकी लोगों को गाली देना
-ऐसा नहीं है, पक्का हिंदू होना किसी का विरोध करना नहीं है
-हमारे यहां चार की चौखट बनाई जाती है
-इसके अंदर जो है वह धर्म है, परंपरा में हो या ना हो
-इसके बाहर जो है, वह अधर्म है ,परंपरा में हो या ना हो
सत्य, करुणा, सुचिता और तपस को अपनाने पर जोर दिया भागवत ने