भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी को सत्ता में लाने के लिये हरसंभव प्रयास करना चाहिए : सतीश पूनिया

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शनिवार को कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार की जरूरत है और इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को सत्ता में लाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. पूनिया ने यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों में राज्य में भाजपा सरकार को सत्ता में लाने के लिए सभी प्रयास करने का आह्वान किया.

कांग्रेस सरकार पर परीक्षा पत्र लीक होने समेत कई मुद्दों पर हमला बोलते हुए पूनिया ने कहा कि ऐसी घटनाओं के लिये सरकार दोषी है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के साढ़े चार साल के शासन में युवाओं और किसानों ने आत्महत्या की है और इसके लिए अशोक गहलोत सरकार जिम्मेदार है.उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता संघर्ष की राजनीति करते हैं और हर मुद्दे पर सरकार को घेरते रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन एक ट्रेलर है और फिल्म अभी रिलीज होनी बाकी है.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी विरोध रैली को संबोधित किया. विरोध रैली में बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और भाजपा सहित अन्य नेता मौजूद थे. पार्टी कार्यालय के बाहर संबोधन के बाद भाजपा नेताओं और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस रेलवे क्रॉसिंग से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक मार्च किया. (भाषा)