नई दिल्ली: सतनाम सिंह संधू को राष्ट्रपति ने राज्यसभा सदस्य के लिए नामित किया है. इस फैसले के बाद उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा. उन्होंने लिखा, "मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ने सतनाम सिंह संधू को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. सतनाम सिंह ने खुद को एक प्रसिद्ध शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रतिष्ठित किया है. वो विभिन्न तरीकों से जमीनी स्तर पर लोगों की सेवा कर रहे हैं.''
उन्होंने हमेशा राष्ट्रीय एकता को आगे बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है और भारतीय प्रवासियों के साथ भी काम किया है. मैं उन्हें उनकी संसदीय यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं और मुझे विश्वास है कि राज्यसभा की कार्यवाही उनके विचारों से समृद्ध होगी.
I am delighted that Rashtrapati Ji has nominated Shri Satnam Singh Sandhu Ji to the Rajya Sabha. Satnam Ji has distinguished himself as a noted educationist and social worker, who has been serving people at the grassroots in different ways. He has always worked extensively to… pic.twitter.com/rZuUmGJP0q
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2024
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा , " मैं सतनाम सिंह संधू जी के राज्यसभा के लिए नामांकन का स्वागत करता हूं. सामुदायिक सेवा में उनका समृद्ध कार्य और शिक्षा, नवाचार और सीखने के प्रति उनका जुनून राज्यसभा के लिए ताकत का बड़ा स्रोत होगा. मैं उनके कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.'
I welcome the nomination of Shri Satnam Singh Sandhu Ji to the Rajya Sabha. His rich work in community service and his passion towards education, innovation and learning will be big sources of strength for the Rajya Sabha. I wish him the very best for his tenure. @satnamsandhuchd pic.twitter.com/UAA1FMk6yp
— Vice President of India (@VPIndia) January 30, 2024
गौरतलब है कि सतनाम सिंह संधू ने साल 2001 में मोहाली के लांडरां में चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (CGC) की नींव रखी थी. इसके बाद साल 2012 में वे चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का गठन किया. वह चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के चांसलर है, और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए लाखों छात्रों को वित्तीय मदद दे रहे हैं.