जयपुर : सावन के दूसरे सोमवार पर छोटी काशी (जयपुर) शिव भक्ति में शिवमय हो गई है. शिवालयों में हर हर महादेव, सड़कों पर बम बम भोले के जयकारे लग रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग भगवान शिव की पूजा के लिए कावड़ ले जा रहे हैं.
ऋषि गालव की तपोस्थली गलता तीर्थ में कावडियों का जमघट लगा हुआ है. गलता जी से दूरदराज तक कावड़ ले जाने को लेकर शिव भक्तों में उत्साह है. साथ ही प्रमुख शिव मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है.
बम-बम भोले के जयकारों के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं. ताडक़ेश्वर महादेव, झाड़ख़ंड महादेव, धुलेश्वर महादेव मंदिर, चमत्कारेश्वर महादेव, जंगलेश्वर महादेव, आमेर के भूतेश्वर महादेव, अंबकेश्वर महादेव समेत शहर के अधिकांश शिवालयों में मेले का सा माहौल है.
मंदिरों में रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय पाठ के साथ सहस्त्रधारा के आयोजन किया जा रहा है. सावन के दूसरे सोमवार पर आज सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि योग का संयोग है.