SBI बैंक की 4 शाखाओं में सोने पर दिए गए ऋण पर हुई रार, एक साल बाद अफसरों को याद आया नकली है सोना

SBI बैंक की 4 शाखाओं में सोने पर दिए गए ऋण पर हुई रार, एक साल बाद अफसरों को याद आया नकली है सोना

जयपुरः SBI बैंक की 4 शाखाओं में सोने पर दिए गए ऋण पर रार हुई है. जहां सोने पर लोन तो उपभोक्ताओं को दे दिया गया. लेकिन अब नकली का मामला सामने आया है. एक साल बाद बैंक के अफसरों को याद आया कि सोना नकली है. लोन देते समय अमूमन बैंक सोने की जांच कराता है. अब सोने पर दिए गए ऋण को लेकर सवाल उठ रहे है. 

क्या बैंक अपनी गलती को ​छिपाने के लिए सोना नकली बता रहा है. क्या इन मामलों में बैंक ने नियमों को दरकिनार किया था ? हालांकि लोन लेने वाले उपभोक्ताओं ने कहा कि बैंक ने सोने पर लोन जांच करवाकर दिया था. ब्रह्मपुरी, आमेर, कूकस और चंदवाजी की SBI बैंक की शाखाएं हैं. 

अब एक साल बाद बैंक लोन धारकों को फोन कर नकली सोना बता रहा है. ऐसे में क्या बैंक प्रबंधन इस घोटाले में लिप्त स्टाफ व अन्य पर कार्रवाई करेगा ?