हिमाचल में छाया तबाही का मंजर, कुल्लू में 5 से अधिक बहुमंजिला इमारतें भरभरा कर गिरी

हिमाचलः हिमाचल के कुल्लू में 5 से अधिक बहुमंजिला इमारतें भरभरा कर गिर गयी. आंखों के सामने छाया तबाही का मंजर हर कोई देखता ही रह गया. हालांकि गनीमत रही की किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हैं. फिलहाल SDM आनी नरेश वर्मा की अगुवाई में स्थानीय प्रशासन का जब्ता मौके पर पहुंच गया है और नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं अभी 2-3 बिल्डि़ंग और गिरे होने का खतरा सर पर बना हुआ है. 

दरअसल हिमाचल में गुरूवार सुबह करीब 9 बजकर कुछ मिनटों पर 5 से अधिक बिल्डिंगे अचानक ताश के पत्तों की तरह गिर गयी. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी है. हालांकि प्रशासन के पूर्व एक्शन के चलते ही कोई जनहानि नहीं हुई है. क्योंकि प्रशासन ने इसे पहले से ही बारिश के खतरे में भापते हुए खाली करवा लिया था. 

बारिश के दौर को देखते हुए पहले ही खाली करवा लिया गया थाः
इनमें सात से 11 जुलाई के बीच की भारी बारिश से ही दरारें पड़नी शुरू हो गई थी. इसके बाद भारी खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने इन्हें पहले ही खाली करवा दिया था और भवन मालिकों को मकान खाली करने के नोटिस दे रखे थे. ऐसे में मकान खाली होने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है.