उदयपुर: गोगुंदा के कोटड़ा की पीपला माध्यमिक विद्यालय के 2 कमरे भरभराकर गिर गए हैं. रात करीब 8 बजे के आसपास दोनों कमरे गिरे. भवन गिरने की आवाज पर सरपंच व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे है.
सरपंच मन्नालाल ने बताया कि पूर्व में भी कई बार अधिकारियों को जानकारी दी गई है. स्कूल के 2 बाकी बचे कमरे भी जर्जर हालत में हैं. ग्रामीणों ने स्कूल के प्रिंसिपल हेमंत कुमार को कई बार अवगत कराया है.
सरपंच ने देर रात कोटड़ा CBEO को सूचना दी है. सूचना के बावजूद भी शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है. देर रात हुए हादसे से एक बड़ा हादसा टला है.