कोटा: कोटा में स्कूल बस पलट गई है. इस बस में कई छात्र बस के नीचे दब गए जिनमें से पुलिस ने 4 स्टूडेंट्स को बस के नीचे से निकाल लिया है. लेकिन अभी एक और छात्र के बस के नीचे दबे होने की आशंका है.
बता दें कि नांता ट्रेचिंग ग्राउंड के पास बस पलटी है. विकास नगर स्थित सत्यम पब्लिक स्कूल की बस बताई जा रही है.
कोटा में स्कूल बस पलटने का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) October 21, 2024
पुलिस ने बस के नीचे दबे 4 स्टूडेंट्स को निकाला, अभी एक और छात्र के बस के नीचे दबे होने की आशंका, नांता ट्रेचिंग ग्राउंड के पास पलटी बस, विकास नगर स्थित सत्यम पब्लिक स्कूल की बताई जा रही बस#Kota @KotaPolice @bhanwar_83