Alwar News: बच्चों से भरी स्कूल बस खेत में पलटी, हादसे में दर्जनभर बच्चे हुए चोटिल

Alwar News: बच्चों से भरी स्कूल बस खेत में पलटी, हादसे में दर्जनभर बच्चे हुए चोटिल

अलवर: अलवर के बहरोड़ में बच्चों से भरी स्कूल बस खेत में पलट गई. हादसे में दर्जनभर बच्चे चोटिल हो गए. वहीं बस चालक को भी गंभीर चोट आई है. सभी को निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गांव खातनखेड़ा और नारेड़ा के बीच हादसा हुआ है. बहरोड़, कोतवाली और सदर पुलिस मौके पर पहुंची है. बस बहरोड़ के कमला पब्लिक स्कूल की थी. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे. बस के अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया. 

Advertisement