राजस्थान में गर्मी के तेवरों के बीच बढ़ती मौसमी बीमारियां, बुखार,डायरिया समेत अन्य सभी मौसमी बीमारियों के बढ़े मरीज

जयपुर: राजस्थान में गर्मी के तेवरों के बीच मौसमी बीमारियां बहुत तेजी से बढ़ रही हैं. बुखार, डायरिया समेत अन्य सभी मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़े हैं. प्रदेश का 6 माह का मौसमी बीमारियों का सरकारी रिपोर्ट कार्ड देखे तो जून माह तक डेंगू रोग के  961 मरीज सामने आ चुके हैं.

सर्वाधिक 211 मरीज बीकानेर में चिन्हित, जयपुर ग्रामीण में 112 केस इस दौरान मलेरिया के 244 केस, चिकनगुनिया के 814 केस चिन्हित किए गए हैं. राहत की बात ये इनमें से किसी भी बीमारी अभी तक मौत नहीं हुई है. 

हालांकि, बीमारियों के बढ़ते प्रकोप पर चिकित्सा विभाग भी अलर्ट है. मुख्यालय से सभी सीएमएचओ को सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.