जयपुरः बरसात के बाद अब मौसमी बीमारियों ने चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल में लगातार OPD बढ़ता जा है. सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीजों में डेंगू, मलेरिया सामने आने लगा है. इस दौरान स्क्रब टाइफस ने चिंता बढ़ा दी है. एकाएक मरीज बढ़ने लगे है.
जनवरी से जुलाई तक जहां स्क्रब टाइफस के इक्का-दुक्का मरीज देखे गए. जबकि अगस्त माह में 250 से अधिक मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया है. ऐसे में अब मौसमी बीमारियों से अलग से OPDकी शुरुआत की कवायद हो रही है.