समान पात्रता परीक्षा स्नातक का आज दूसरा दिन, दोनों पारियों में करीब 6.5 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

जयपुरः समान पात्रता परीक्षा स्नातक का आज दूसरा दिन है. आज भी करीब 25 जिलों में परीक्षा होगी. दोनों पारियों में करीब 6.5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. पहली पारी में सुबह 9 बजे से परीक्षा शुरू होगी. पहले दिन 89 प्रतिशत CET परीक्षा में उपस्थिति रही. 

पहली पारी के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया जा रहा है. परीक्षा से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर एंट्री बंद होगी. सुबह 9 बजे से परीक्षा शुरू होगी. ऐसे में अभ्यर्थियों की फोटो चेकिंग और गहन जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.