भारत-अफगानिस्तान के बीच दूसरा मैच 14 जनवरी को, अफगान टीम के लिए होगी लाज बचाने की चुनौती

भारत-अफगानिस्तान के बीच दूसरा मैच 14 जनवरी को, अफगान टीम के लिए होगी लाज बचाने की चुनौती

नई दिल्लीः भारत-अफगानिस्तान के बीच दूसरा मैच 14 जनवरी को खेला जाना है. मुकाबला इंदौर के ग्राउंड पर खेला जाना है. इसस पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज का आगाज हो चुका है. जिसमें भारत ने पहले मैच में जीत हासिल कर प्रबल दावेदारी पेश कर दी है, टीम इंडिया ने 6 विकेट से अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की. 

मोहाली में गुरुवार को हुए टी20 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 15 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से आसान शिकस्त दी. अब टीम इंडिया दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी.

वहीं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो भारत और अफगानिस्तान की टीमें अब तक टी20 इंटरनेशनल में 6 बार आमने-सामने हुई. अफगान टीम को 5 मैचों में हार मिली और एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका. इंदौर में भी टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. 

अगर पिच की बात करें तो यहां की पिच सपाट है और इस पर गेंद बहुत अच्छे से बल्ले पर आती है. ऐसे में यहां जमकर रनों की बरसात होती रही है. इस मैदान पर हुए तीन टी20 मैचों में दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सवा दौ से ज्यादा का आंकड़ा पार किया है